Blogger Widgets Blogger Widgets

Wednesday, March 07, 2012

अंतर्राष्‍ट्रीय महि‍ला दि‍वस के अवसर पर राष्‍ट्रपति‍ने नई दिल्‍ली में स्‍त्री शक्‍त‍ि पुरस्‍कार-2011 प्रदान कि‍ए

राष्‍ट्रपति‍श्रीमती प्रति‍भा देवीसिंह पाटील ने देश की महि‍लाओं से आगे कदम बढ़ाने और वि‍शेष रूप से वि‍कास प्रक्रि‍याओं में सक्रि‍य रूप से भाग लेने का आह्वान कि‍या है। उन्‍होंने सामाजि‍क प्रगति‍ के सभी क्षेत्रों में महि‍लाओं के बढ़ते हुए योगदान की सराहना की लेकि‍न घटते हुए बाल लिंग अनुपात पर चिंता जाहि‍र की, जो फि‍लहाल 914 है। राष्‍ट्रपति‍महोदया राजधानी में वि‍ज्ञान भवन में आयोजि‍त अंतर्राष्‍ट्रीय महि‍ला दि‍वस समारोह को संबोधि‍त कर रहीं थी। उन्‍होंने वि‍भि‍न्‍न क्षेत्रों में महि‍लाओं के सामाजि‍क, शैक्षि‍क और आर्थि‍क उत्‍थान में भारी योगदान करने वाली 6 महि‍लाओं को स्‍त्री शक्‍ति‍पुरस्‍कार प्रदान कि‍ए। सुश्री हि‍पनो पदमा कमलाकर (आंध्र प्रदेश) को देवी अहि‍ल्‍या बाई होल्‍कर पुरस्‍कार प्रदान कि‍या गया।
सुश्री कमलाकर समाज शास्‍त्र में स्‍नातकोत्‍तर हैं और देश की पहली महि‍ला सम्‍मोहक (हि‍पनेटि‍स्‍ट) और मनोचि‍कि‍त्‍सक परामर्शदाता हैं। उन्‍होंने पूरे देश में 1500 से अधि‍क कार्यक्रम आयोजि‍त कि‍ए हैं। सुश्री कंवलजीत कौर (चंडीगढ़) को नेत्रहीन लड़कि‍यों में आशा जगाने, मार्ग दर्शन करने और परामर्श देने के लि‍ए कन्‍नागी पुरस्‍कार प्रदान कि‍या गया है।

सुश्री जगमती मलि‍क (हरि‍याणा) को सर्वशि‍क्षा अभि‍यान, मनरेगा, बालि‍का भ्रूण-हत्‍या, संपूर्ण स्‍वच्‍छता और सूचना के अधि‍कार सहि‍त वि‍भि‍न्‍न मुद्दों पर स्‍वयं सेवी दलों के गठन द्वारा महि‍ला सशक्‍ति‍करण के लि‍ए माता जीजा बाई पुरस्‍कार दि‍या गया। सुश्री द्रोपदी घि‍मि‍रे को वि‍कलांग बच्‍चों के लि‍ए कार्य करने हेतु रानी गैदि‍नलि‍यू जेलिंग पुरस्‍कार प्रदान कि‍या गया। सुश्री संध्‍या पांडे (छत्‍तीसगढ़) को 1999 में अपनी नेत्र ज्‍योति‍खोने के पश्‍चात जिंदगी की कठोर वि‍पत्‍ति‍यों का मजबूती से सामना करने के लि‍ए रानी लक्ष्मी बाई पुरस्‍कार दि‍या गया। सुश्री राखी गुप्‍ता भंडारी (नई दि‍ल्‍ली) को महि‍ला सरपंचों को सार्वजनि‍क कार्यालयों में उपस्‍थि‍त होने के लि‍ए प्रोत्‍साहि‍त करके महि‍लाओं को मुख्‍य धारा में लाने में वि‍शि‍ष्‍ट योगदान के लि‍ए रानी रूद्रम्‍मा देवी पुरस्‍कार दि‍या गया है।

महि‍ला एवं बाल वि‍कास राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्‍णा तीरथ ने इस अवसर पर बोलते हुए महि‍लाओं के कल्‍याण के लि‍ए चल रही वि‍भि‍न्‍न योजनाओं की प्रगति‍पर संतोष जाहि‍र कि‍या। उन्‍होंने कहा कि‍कि‍शोरि‍यों के लि‍ए सबला योजना अच्‍छे परि‍णाम दे रही है और यह तथाकथि‍त अबला (कमजोर) महि‍ला को अब सबला (मजबूत) बना रही है। उन्‍होंने कहा कि‍56 सरकारी वि‍भागों में स्‍त्री-पुरुष समानता आधारि‍त बजट प्रकोष्‍ठ स्‍थापि‍त कि‍ए हैं। उन्‍होंने वि‍शेष रूप अर्द्धशहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में इन योजनाओं को लोकप्रि‍य बनाने के लि‍ए समाज के सभी वर्गों से अनुरोध कि‍या।

श्रीमती लीला गंगाधरन, सचि‍व और श्री सुधीर कुमार अति‍रि‍क्‍त सचि‍व, महि‍ला एवं बाल कल्‍याण मंत्रालय, अनेक पदाधि‍कारी तथा गैर-सरकारी संगठनों के प्रति‍नि‍धि‍और महि‍ला कार्यकर्ता भी इस अवसर पर उपस्‍थि‍त थे।


Presidents Secretariat
President of India's Message on the Occasion of International Women's Day
The President of India, Smt. Pratibha Devisingh Patil in her message on the occasion of International Women's Day, which is being observed tomorrow has said: -

"Every year, International Women’s Day is being celebrated on 8th March, to dedicate ourselves to strive for a world based on gender equality and justice. It is a day to celebrate the spirit of ordinary women, who have played extraordinary roles in shaping their families, communities, society and countries. At the same time, it is a day to reflect on the progress made in achieving the goal of all-round development of women, and of implementing a pro-active agenda of change.

Women can play an important role in focusing on issues related to gender inequality, ways to eliminate poverty and on social practices that are disadvantageous to the development and empowerment of women and the girl child. Women’s empowerment is an important field where more work, needs to be done

On the occasion of International Women’s Day, I extend my greetings and felicitations to all my sisters in their continuing role and their relentless effort in shaping the destiny of our country."




No comments:

Post a Comment